मोसाद के 05 स्पेशल ऑपरेशन, जो बनाते हैं उसे सबसे खूंखार, दास्तां सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे (05 special operations of Mossad, which make them the most dreaded, you will get goosebumps after listening to the stories)

मोसाद के 05 स्पेशल ऑपरेशन, जो बनाते हैं उसे सबसे खूंखार, दास्तां सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे (05 special operations of Mossad, which make them the most dreaded, you will get goosebumps after listening to the stories) दुनिया का एकमात्र यहूदी देश इजरायल (Israel), चारों तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है। 14 मई 1948 को आजाद देश बनने के बाद यहूदियों की खुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन चंद महीनों में उनकी खुशी तब काफूर हो गई, जब उन्हें पता चला कि उनके आस-पास रहने वाले पड़ोसी उनके शुभचिंतक नहीं, बल्कि उसके सबसे बड़े दुश्मन हैं। इजरायल ने भी परिस्थितियों से मुंह न चुरा कर इससे डटकर मुकाबला करने का फैसला किया और खुद को इतना मजबूत और ताकतवर बनाया कि आज उसका नाम सुनकर ही उसके दुश्मन देशों की रूह कांप जाती है। इजरायल ने आजादी मिलने के एक साल बाद ही देश की आतंरिक और बाह्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपनी खुफिया एजेंसी मोसाद का गठन किया था और आज यह दुनिया की सबसे खतरनाक और खूंखार एजेंसियों में से एक मानी जाती है। इस एजेंसी में लगभग 7,000 से अधिक एजेंट काम करते हैं और इसके मुखिया सीधे प्रधानमंत्री को ही रिपोर्ट...